






















Founder की कलम से,
2014 में मैंने कोटा के Allen से Jee Mains and Advance का preparation किये उस वक्त मैं वहां 1 साल का एक लाख Fee दिये थे, और वहीं same चीज मैं अपने क्षेत्र में मात्र 20 हजार में बच्चों को दे रहा हूं। मैंने jee mains में लगभग 1100 के आसपास रैंक लाया था और मुझे NIT कॉलेज में कंप्यूटर साइंस ब्रांच मिला था आज भी मैंने Rank Allot किया गया letter याद के तौर पर संभाल कर रखा हूं आर्थिक तंगी और कई समस्याओं की वजह से मैं वहां नहीं जा सका किंतु अभी मैं प्रत्येक वर्ष जेईई मेंस के माध्यम से बच्चों को इंजीनियरिंग में भेज कर अपने सपनों को जी रहा हूं। सबसे कमजोर बच्चों को ध्यान में रखते हुए मैंने 11th and 12th के syllabus को बहुत अच्छे तरीके से design किया है जिसको पढ़कर बच्चा 12th आधारित किसी भी परीक्षा में बैठ सकता है जैसे Jee mains, Jee advance, Neet, NDA, B. Sc nursing, Paramedical, SCRA, CLAT, Agriculture etc.
इसी वजह से हर साल यहां का बच्चा बोर्ड में टॉप करता है और इसके साथ-साथ अन्य फील्ड में भी सेट हो जाता है।
बच्चों के English Improvement के लिए मैं अब तक 10 अलग-अलग प्रकार के किताबों को तैयार किया है जिसको पढ़कर बच्चे इंग्लिश में आसानी से बोलना,लिखना सीख लेते हैं।